पेपर फैक्ट्री मे लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर खाक

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

आगरा मामला यमुनापार के थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के अंतर्गत फाउंड्री नगर संजीव नगर का है यमुना निनारे बनी पेपर फैक्ट्री में रंगीन कागज द्वारा फैंसी झालर फूल व अन्य डेकोरेशन में काम आने बाली सामग्री तैयार होने का काम किया जाता था फेक्ट्री के मालिक गर्वित अग्रवाल ने बताया कि चौकी दार ने सुवह करीब 8 बजे फोन से जानकारी दी कि फेक्ट्री में आग लग गई है।

वही फेक्ट्री के आसपास के लोगों द्वारा बताया गया कि सुवह टहलने जाते समय फेक्ट्री से धुंआ निकल ते देख कर लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की फैक्ट्री के मालिक ने दी फायर बिग्रेड को सूचना तत्काल पहुंची फायर बिग्रेड की गाड़ी साथ ही थोड़ी देर बार मौके पर स्थानीय थाना ट्रांस यमुना पुलिस के साथ पहुंचे टेड़ी बगिया चौकी प्रभारी विधान सिंह कुशवाह देखते ही देखते 2 घण्टे तक कई फायर बिग्रेड की गाड़ियां आती रही जब जाकर आग पर किया काबू गोदाम स्वामी गर्वित अग्रवाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है और उसमे करीब 25 लाख रुपये का नुकसान बताया जारहा है।

See also  आगरा: गोदाम में आग से हींग की मंडी में मची खलबली, दमकल विभाग ने पाया काबू
See also  नियमों को दरकिनार कर गलत तरीके से गौशाला निर्माण का आरोप
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment