आगरा, उत्तर प्रदेश। आगरा के थाना इरादतनगर क्षेत्र के तौर गांव में बुधवार देर रात तेज आंधी ने जमकर कहर बरपाया। आंधी के साथ ही एक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही देखते दर्जनों जानवरों और कई रियायशी झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
देखें वीडियो ….
ग्रामीणों के अनुसार, तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैली और उसने कई घंटों तक तांडव मचाया। इस घटना में एक दर्जन से ज्यादा बकरियां और एक भैंस जिंदा जलकर खाक हो गईं, जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही, कई गरीब परिवारों की रियायशी झोपड़ियां भी पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जिससे वे बेघर हो गए हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। पुलिस, फायर ब्रिगेड कर्मियों और स्थानीय ग्रामीणों ने मिलकर कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं किया जाता तो नुकसान और भी बड़ा हो सकता था।