अवध एक्सप्रेस के किरावली स्टेशन पर ठहराव में पूर्व चेयरमैन की रही महत्वपूर्ण भूमिका

Jagannath Prasad
2 Min Read

सांसद से लेकर रेल अधिकारियों का लगातार कराया ध्यान आकृष्ट

क्षेत्रवासियों को मिलेगी बेहद सुगमता

आगरा (किरावली)। सार्वजनिक परिवहन के क्षेत्र में काफी समय से क्षेत्रवासियों के लिए लाइफलाइन साबित होती रही अवध एक्सप्रेस का कोरोना काल में किरावली रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्थगित कर दिया गया था। कोरोना काल गुजरने के बाद भी जब अवध एक्सप्रेस का ठहराव सुचारू नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों द्वारा मांग उठाई जाने लगी।

आपको बता दें कि बांद्रा से बरेली के मध्य चलने वाली अवध एक्सप्रेस से किरावली रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य के लिए सफर और रवाना होते थे। अवध एक्सप्रेस का ठहराव स्थगित हुआ तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में सबसे पहले नगर पंचायत के तत्कालीन चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल द्वारा प्रभावी पहल की गई। उनके द्वारा सांसद राजकुमार चाहर से लेकर डीआरएम आगरा समेत अन्य अधिकारियों को लिखित रूप से इस गंभीर समस्या के निदान हेतु अवगत कराया गया। विगत में जब रेलवे अधिकारियों का किरावली रेलवे स्टेशन पर दौरा हुआ तो नूतन विनोद अग्रवाल द्वारा समस्त तथ्यों के साथ रेलवे अधिकारियों से तत्काल प्रभाव से अवध एक्सप्रेस का ठहराव पुनः शुरू कराने की मांग की।

See also  शहीद स्मारक पर दीपदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रेलवे अधिकारियों द्वारा इस पर पूरी तरह से सहमति जताई गई। हाल ही में सांसद राजकुमार चाहर द्वारा किरावली सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की जानकारी साझा की गई, उसके बाद क्षेत्रवासियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी ने नूतन विनोद अग्रवाल के प्रयासों की सराहना की।

कस्बावासियों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए मिष्ठान्न वितरण किया। नूतन विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह सफलता सभी के सामूहिक सहयोग का नतीजा है। क्षेत्रवासियों के हित में हमने निरंतर जनप्रतिनिधियों से लेकर रेलवे अधिकारियों से संवाद कायम रखा, उसी का नतीजा हमें सुखद अनुभव के रूप में मिला है।

See also  आगरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 16 मोबाइल चोर गिरफ्तार
Share This Article
Leave a comment