पूर्व विधायक महेश गोयल ने किया श्री राधा पैलेस मैरिज हॉल का उद्घाटन

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत ब्यूरो
आगरा-खेरागढ़ कस्बे के कागारौल रोड़ स्थित नवनिर्मित श्री राधा पैलेस का मंत्रोच्चार के साथ भव्य उद्घाटन पूर्व विधायक महेश गोयल ने द्वीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।
कस्बे के कागारौल मार्ग स्थित नवनिर्मित श्री राधा पैलेस का बीते देर शाम को भव्य शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति पूर्व विधायक महेश गोयल ने कहा कि कस्बे में बढ़ते विकास और लोगों की आवश्यकताओं की वजह से अब घर के आस पास विवाह संपन्न होना मुश्किल है। ऐसे में मैरिज हॉल ही एक मात्र स्थान है जहाँ लोग बिना परेशान हुए चिंतामुक्त होकर एक स्थान पर विवाह के सारे कार्यक्रमो को सम्पन्न करा सकते है। जैसा कि श्री राधा पैलेस में हर तरह की सुविधा है। वही भाजपा जिलाउपाध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि श्री राधा पैलेस की सबसे खास बात है कि यह कस्बे के बिल्कुल बीचोबीच है। यहां पार्किंग की पूरी व्यस्था से लेकर वातानुकूलित कमरों में अतिथितियों के ठहरने के पूरे इंतज़ाम है।
उद्घाटन में आये गणमान्य अतिथियों ने भी इस मैरिज हॉल की खूबियों को सराहा। वही श्री राधा पैलेस के मालिक देवेन्द्र मित्तल तसीमों वाले ने कहा कि श्री राधा पैलेस हर वर्ग के लिए सेवा के लिये तत्पर रहेगा। गरीब कन्याओं के विवाह के लिए मदद भी की जाएगी। साथ ही कहा कि यह मैरेज हॉल कस्बावासियों के लिए बेहतर सुविधा जनक साबित होगा।
इस दौरान अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल,केशव बंसल,सौंपो प्रसाद,कृष्ण कुमार पंसारी,महेश गर्ग,सुमित गर्ग,सोनू मित्तल, प्रियांश मित्तल, बनवारी लाल मित्तल,मोहन गोयल,प्रमोद मित्तल,महेश चन्द्र सिंघल, रामनिवास गर्ग,राजेश गर्ग डॉ साबुन,राकेश बंसल,सुरेन्द्र सिकरवार,डॉ भोगीराम राजपूत,पदम् भगत जी मिठाई वाले,अपना घर सेवा समिति भरतपुर से विनोद खण्डेलवाल,चन्द्रशेखर गुप्ता, कुसुमलता अग्रवाल व थानाध्यक्ष खेरागढ़ राजीव कुमार अपने समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे।

See also  विद्युत लाइन सही करते वक्त लाइनमैन को लगा करंट, धड़ से अलग हुआ सिर

See also  Agra News : ट्रिपल पी फार्मूला पर केंद्रित रहेगा ‘आगरा फुटवियर काॅन्क्लेव’
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.