सुमित गर्ग अग्रभारत
आपका प्यार और स्नेह आर्शीवाद यही मेरी ताकत है – सुग्रीव सिंह चौहान
खेरागढ़-जगनेर क्षेत्र के गांव वरिगवां खुर्द स्थित चामुंडा माता मंदिर नगला भुम्मा पर शनिवार दोपहर ठा. रूपेंद्र परमार द्वारा आयोजित जनता आर्शीवाद कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज के द्वारा भाजपा नेता सुग्रीव चौहान का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने यहां की मूलभूत समस्याओं का समाधान नही किया है।उन्होंने भाजपा सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में भी जानकारी दी।
साथ ही भाजपा नेता सुग्रीव सिंह चौहान ने इस अपार प्यार और स्नेहपूर्ण सम्मान के लिए आयोजक एवं टीम खेरागढ़ और सभी साथियों का दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस दौरान रूपेंद्र परमार, संदीप सिकरवार, रवि परमार, भूरा परमार,दुर्गसिंह, राधेश्याम, रामकुमार प्रधान,रामजीलाल प्रधान,पप्पू शर्मा,श्रीनिवास प्रधान,शिब्बी बाबा आदि रहे। वही गांव सरेंधी के ठाकुर जी मंदिर पर कार्यकताओं ने स्वागत किया इस दौरान विनोद परमार, विकास सिंह आदि रहे।