अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय का चौथा स्थापना दिवस संपन्न

Sumit Garg
2 Min Read

अग्रभारत,
आगरा। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ का 15 अक्टूबर को चौथा स्थापना दिवस होटल डैमसन प्लम, अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी, लखनऊ, यू.पी.में मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं मंत्री चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उ.प्र.सरकार, बृजेश पाठक द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी।

उन्होने यह उम्मीद जतायी कि अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ, देश का सर्वोच्चतम में से एक विश्वविद्यालय होगा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने दो दिन पहले हुई समीक्षा बैठक का उल्लेख करते हुए कहा कि आगरा के एस.एन.मेडिकल कॉलेज में अच्छा कार्य हो रहा है।
श्री मंयकेश्वर शरण सिंह चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, पार्थ सारथी सेन शर्मा द्वारा प्रदेश में होने वाले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला गया। उपकुलपति डॉ. संजीव मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस कार्यक्रम में आई.आई.टी. जोधपुर के निदेशक प्रो. शान्तनु चौधरी ने थॉट्स ऑन इन्वेंशन एण्ड इनोवेशन पर व्याख्यान दिया।

See also  पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार न्यायालय में किया पेश

कार्यक्रम में प्रदेश के मेडिकल कॉलेज के समस्त प्रधानाचार्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एस.एन.मेडिकल कॉलेज, आगरा की ओर से प्रतिनिधि के रूप में उपप्रधानाचार्य डॉ. टी.पी. सिंह एवं डॉ. हरेन्द्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया।

See also  Agra News : जल संकट से जूझते आगरा को दीर्घकालिक एवं शीघ्रता से हो सकने वाले कदम उठाये जाना जरूरी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.