विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख कैंसर का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

Sumit Garg
2 Min Read

सुमित गर्ग,

नासमझी में लग रही तंबाकू की लत, कम उम्र में हो रहा मुख का कैंसर-डॉ-डॉ सुलभ जैन

आगरा। हर साल 31 मई को नो टोबैको डे यानी विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का खास मकसद लोगों को तंबाकू से सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करना है।
कारगिल पेट्रोल पंप सिकंदरा आगरा के निकट स्थित स्वीट टुथ डेंटल क्लिनिक एवं मुख कैंसर जाँच केंद्र में कैंसर जागरूकता एवं जाँच शिविर का आयोजन विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।
शिविर में स्वीट टूथ डेंटल क्लिनिक के वरिष्ठ कैंसर चिकित्सक डॉ सुलभ जैन एम. डी. एस. ने 36 मरीज़ों का परीक्षण किया।परीक्षण में 12 मरीजों में कैंसर के लक्षण पाए गये। मरीजो की निशुल्क जाँच की गई। पैथोलॉजी एवं रेडियोलॉजी जाँच भी निशुल्क की गयी। केंद्र के डायरेक्टर सौरभ जैन द्वारा कार्यक्रम के बारे में बताया गया और आगरा के वरिष्ठ समाज सेवी सुदर्शन दुआ द्वारा फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया गया उन्होंने कहा कि आजकल लोगो को मुख संबंधी समस्या ज्यादा होती जा रही है तथा समय से इलाज नहीं कराने से रोग बढ़ जाता है।तंबाकू में 70 से अधिक खतरनाक रसायन होते हैं। इससे 20 तरह के कैंसर होने का खतरा रहता है।

See also  चाहर खाप ने मलिकपुर में ज्वलंत मुद्दों पर पंचायत आयोजित

IMG 20240531 163810 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख कैंसर का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
डॉ सुलभ जैन ने मुख के कैंसर के बारे  में जानकारी देते हुये कहा कि यदि मुख में लंबे समय तक छाले रहते हैं और वो सही नहीं हो रहे हों तो तत्काल दन्त चिकित्सक से जाँच करानी चाहिए। उन्होंने मुँह के कैंसर के अन्य लक्षणों के बारे  में भी बताया।

IMG 20240531 WA0349 विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मुख कैंसर का निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
डॉ सुलभ जैन ने बताया की मुख के कैंसर का जितना जल्दी पता लगेगा उतना बेहतर होगा तथा मुख में होने वाले परिवर्तनों को सामान्य रूप में नहीं लेना चाहिए। दन्त चिकित्सक से संपर्क करके परामर्श एवं उचित उपचार लेना चाहिए। इस अवसर पर विशेष रूप से जितेंद्र जैन, सुधीर जैन, नीरू जैन, नकुल फौजदार, संदीप, सुमन जैन, लक्ष्मीकांत दुबे,सौरभ जैन आदि उपस्थित रहे ।

See also  सम्राट अशोक की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित हो, बौद्ध आर्मी के सदस्यों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

See also  रक्तदान: अग्रवाल युवा संगठन ने 96 यूनिट रक्तदान कर कई जिंदगियां बचाईं
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.