किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा अछनेरा के मोहल्ला चूहरा में प्राचीन शीतला माता मंदिर में आज सुबह असामजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश को अंजाम देते हुए देव प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
बताया जाता है कि मंदिर का संचालन स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है। नवरात्रि के उपलक्ष्य में रात्रि में हुए भजन कीर्तन के उपरांत मंदिर का दरवाजा लगाकर श्रद्धालु अपने घरों को चले गए। तड़के पूजा अर्चना करने श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो हालात देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। मंदिर में स्थापित भैरों बाबा और शेर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं के पास ही ईंटें पड़ी मिली। उधर देव प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना कस्बे में आग की तरह फैल गई। मौके पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा होने लगा, तनाव की स्थिति पैदा होने लगी। इधर थाना पुलिस ने आनन फानन में मौके पर पहुंचकर हालातों को नियंत्रित करने की कोशिश की। श्रद्धालुओं को समझा बुझाकर आरोपियों को शिनाख्त कर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
पूर्व में संवेदनशील रहा है अछनेरा
कस्बा अछनेरा की आबोहवा शुरू से ही तमाम उतार चढ़ावों से भरी रही है। कस्बा क्षेत्र में बहुसंख्यकों की आबादी के साथ ही अल्पसंख्यकों को आबादी भी भरपूर है। मोहल्ला चूहरा के पास ही शेखान मोहल्ला है। यहां से विगत में विवादों की शुरूआत होती रही है। विवादास्पद कार्यों की कथित रूप से सूचना मिलती रही है। स्थानीय पुलिस द्वारा घटना का शीघ्र खुलासा नहीं होने की स्थिति में तनाव बढ़ने से इंकार नहीं किया जा सकता।