सुमित गर्ग अग्रभारत-
विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किये देशभक्ति धार्मिक और लोक नृत्य कार्यक्रम
खेरागढ़।आज पूरा विश्व भारत का लोहा मान रहा है, लेकिन यह सब हमारे महान सपूतों, क्रांतिकारियों के बलिदानों के कारण संभव हो पाया, जब जाकर हमें ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली। इसी उपलक्ष्य में हम हर वर्ष 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन भारत में संविधान लागू हुआ। इसी क्रम में रामानुजन इंटरनेशनल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 वां गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया गया। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने मां शारदे की प्रार्थना कर इस दिन का शुभारंभ किया। विद्यालय प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल ने ध्वजारोहण किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री महेश गोयल जी और उपजिलाधिकारी खैरागढ़ श्री नीरज शर्मा जी रहे। भाजपा नगर अध्यक्ष मोहन गोयल और राम सेवक त्यागी जी अतिथि की भूमिका में रहे। अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रलज्वन कर कार्यक्रम की शुरुआत की विद्यालय की प्रबंधक इंजी. गौरव जिंदल ने अतिथियों का तिरंगामय सोफा और दुपट्टा पहना कर स्वागत किया। इस मौके पर विद्यालय में छात्र-छात्राओं ने धार्मिक और देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय की छात्राओं ने भगवान श्री कृष्णनृत्य और राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत कर स्रोतायों मंत्रमुग्ध किया। छात्रों ने नाट्यमंचन प्रस्तुत कर देश भावनाओं को प्रेरित किया। विद्यालय के संगीत प्रवक्ता पंडित पंकज शर्मा के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाकर श्रोताओं मे देश भावना उत्प्रेरित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी महापुरुषों और क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करें, क्योंकि इनके कारण ही हम आजाद भारत में सांस ले पा रहे हैं, लेकिन भारत देश में आजादी के साथ संविधान भी लागू हुआ, जिसके तहत हमारे लिए देश के प्रति कर्तव्य भी निर्धारित किए गए और कहा कि केवल गुरु और माता-पिता ही आपसे हारने की कामना करते हैं क्योंकि वह आपसे आपको अपने से ऊपर देखना चाहते हैं, लेकिन इसके अलावा सभी आपसे स्पर्धा या द्वेष भावना ही रखेंगे इसलिए आप इन दोनों का सम्मान रखें। अगर आप गुरु का आदर करेंगे तो आपको अच्छे संस्कार आएंगे और अच्छे संस्कार ही आपको आगे ले जाएंगे और आप अपना भविष्य बना सकेंगे। अंत में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी नीरज शर्मा जी ने विद्यालय विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिंदगी में कभी किसी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप डरते हुए कभी भी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकते हैं और उन्होंने विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की कामना की।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मोहिनी जिंदल, उपप्रधानाचार्य एम. आर.खान, कोऑर्डिनेटर इंजी. राखी माहेश्वरी, गोविंद बंसल, मोनिका शर्मा, शिव चाहर, उत्सव अग्रवाल, भीमसेन उप्रेती, भुवनेश्वर सिंह, सत्येंद्र चाहर, कल्पना सिंत, कविता, प्रगति जैन, संध्या, जूली चाहर, अंजना वर्मा, सुमित बंसल, भूपेंद्र चाहर,प्रियंका, गार्गी, रश्मिआदि अध्यापक अध्यापक अध्यापिका में उपस्थित रहे।