स्वच्छता ही हमारा संकल्प है:–समूह सखी मुन्नी कुमारी
आगरा (फतेहाबाद) : आज फतेहाबाद ब्लॉक के गांव दुर्जीपुरा में समूह की समूह सखियों ने बैठक कर पूरे गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर गांव के अंदर गंदगी हटाकर स्वच्छ गांव बनाया। महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष में गांव दुर्जीपुरा के सभी समूहों की सखियों ने गांव की सड़क पर पॉलीथीन कचरा, लकड़ी व अन्य सड़क पर पड़ी वस्तुओं को झाड़ू लगाकर फावड़े से तसले में फरकर साफ कर एक स्वच्छ वातावरण तैयार किया। इस तरह से समूह की सखियों ने गांव में सफाई अभियान चलाकर साफ सुथरा किया।
वही समूह सखी मुन्नी कुमारी ने सभी बहनों को साथ लेकर एवं घरों तक जाकर गंदगी ना फैलाएं साफ सफाई जरूर करें व रखे। और घरों के अंदर कूलरो, नालियों, गड्ढों में रुके हुए पानी में मच्छर न पनपने दें, जिससे मलेरिया बुखार डेंगू जैसी बीमारी से हम बच सकते है।तथा घर के आसपास गंदगी फैलने से रोकना भी हमारा कर्तव्य है।
आज गांधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान कार्यक्रम में बाजीदपुर केनरा बैंक सखी ललित वर्मा, वित्तीय साक्षरता सखी नीतू कुशवाहा, समूह सखी मुन्नी कुमारी, प्रतिज्ञा प्रेरणा ग्राम संगठन की अध्यक्ष अनिता कुशवाह सचिन सावित्री देवी कुशवाहा, कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा के साथ अन्य सखी, गुड्डी देवी कुशवाहा,रामदुलारी कुशवाहा, रूमा देवी,चंदा देवी, राधा देवी, कमलेश देवी, ममता,गीता अन्य समूह सखीयो ने बैठक में गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम कर गांव के अंदर स्वच्छता की मिसाइल काम की है।