एटा: एटा के जलेसर कस्बे में विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो पीतल व्यापारियों का 63 लाख रुपये का माल सीज कर दिया है। यह कार्रवाई अलीगढ़ और एटा की एसआईबी टीम ने संयुक्त रूप से की।
शिवेक मैटल से 40 लाख और श्री जी मैटल से 23 लाख रुपए का माल सीज किया गया। दोनों फर्मों पर घोषित टैक्स टर्नओवर से अधिक कारोबार करने का आरोप है।
कार्रवाई के दौरान सैकड़ों व्यापारी मौके पर जमा हो गए। व्यापारियों में हड़कंप मच गया व्यापारियों ने एसआईबी अधिकारियों से सर्च वारंट मांगा। बिना मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई का विरोध किया। अधिकारियों और व्यापारियों के बीच करीब दो घंटे तक तीखी बहस होती रही।
अलीगढ़ एसआईबी के असिस्टेंट कमिश्नर अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों फर्मों को सीज किए गए माल के प्रपत्र पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही टैक्स और पेनल्टी भी लगाई गई है। कार्रवाई में असिस्टेंट कमिश्नर शिवकुमार सिंह, सुशील कुमार, राहुल गौतम, प्रिया गर्ग, महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक पांडे, सुरेश शर्मा और प्रशांत कुमारी सहित अन्य राज्य कर अधिकारी मौजूद रहे।