पहलगाम के शहीदों पर विहिप का आक्रोश: ‘हिंदू होना अपराध तो गुजरात दोहराएंगे’

Sumit Garg
3 Min Read
पहलगाम के शहीदों पर विहिप का आक्रोश: 'हिंदू होना अपराध तो गुजरात दोहराएंगे'

आगरा: पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले में हिंदू श्रद्धालुओं की हत्या के बाद देश भर में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में आगरा में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को रामबाग चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन कर अपना रोष व्यक्त किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकियों के खात्मे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।

इस दौरान विहिप के विभाग मंत्री नवल त्यागी ने कहा कि इस हिंदुस्तान के अंदर हिंदू होना अपराध हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आतंकियों ने गोली मारने से पहले हिंदुओं के कपड़े उतरवाए और उनसे कलमा बोलने के लिए कहा गया। त्यागी ने अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से सवाल किया कि क्या दुनिया में जीने का अधिकार सिर्फ मुसलमानों को ही है? क्या मुसलमानों के अलावा और कोई नहीं जिएगा?

See also  अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी! व्यापारी को डंडे से पीटा, पैर पर छपा निशान

नवल त्यागी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि पहलगाम में हत्या का कारण सिर्फ हिंदू होना है, तो यह दुनिया सुन ले कि यदि हिंदू चेतना ने करवट लिया, तो देश के अंदर छुपे हुए गद्दारों को सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि अब जंग प्रारंभ हो चुकी है और उनके देशद्रोही षड्यंत्र ज्यादा समय तक चलने वाले नहीं हैं। त्यागी ने दावा किया कि दुनिया के मानचित्र से ऐसे गद्दारों का मिटना तय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों की सफाई के लिए खुली छूट दे दी है और दुनिया के किसी भी कोने में हिंदू होने के कारण यदि कोई अत्याचार का शिकार बनता है, तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल फिर से गुजरात दोहराने के लिए तैयार हैं और दुनिया के किसी भी कोने में उन्हें बचाया नहीं जा सकता।

See also  लेडी डॉन जिकरा ने खोला कुनाल हत्याकांड का राज, पुराने हमले का बदला बनी हत्या की वजह

इस विरोध प्रदर्शन में प्रांत सह मंत्री राकेश त्यागी, जिला प्रचारक सचिन, नगर प्रचारक ऋषि, प्रांत टोली धर्म प्रसार विभाग मनोज त्यागी, जिला सह प्रचार प्रमुख अनुज ठाकुर (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ), विभाग सेवा प्रमुख श्याम किशोर, जिला संयोजक अनिल शर्मा, सह संयोजक नमित चौहान, चेतन शर्मा, दीपक चौहान, सुरक्षा प्रमुख सुरक्षा कुशवाह, रवि शर्मा, जय वर्मा, अशोक, सुरेश, मुकेश, सोनू, बंसी, अशोक और मन्नू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

See also  आगरा में जी-20 देशों की पहली बैठक में महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर चर्चा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement