भरतपुर- राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) भरतपुर की छमाही बैठक दिनांक 30 मई को झंटु कुमार मंडल, सहायक निदेशक (राजभाषा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुई।
बैठक में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन एवं प्रचार-प्रसार से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा हुई। मंडल ने कार्यालयों में हिंदी के अधिकतम प्रयोग, हिंदी रोस्टर के अनुपालन, नियमित हिंदी बैठकों के आयोजन तथा रचनात्मक राजभाषा गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर नराकास भरतपुर द्वारा प्रकाशित राजभाषा पत्रिका ‘सारस’ के नवीनांक का भी मंडल द्वारा विमोचन किया गया। पत्रिका में सदस्य कार्यालयों की विविध हिंदी गतिविधियों, रचनात्मक लेखन एवं नवाचारों को समाहित किया गया है।
बैठक में नराकास अध्यक्ष प्रमोद कुमार- उप महाप्रबन्धक, निदेशक- डॉ विजय वीर सिंह जी, सदस्य कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने राजभाषा हिंदी के विकास और प्रोत्साहन हेतु सामूहिक प्रयास करने का संकल्प लिया।
