सुमित गर्ग,अग्रभारत
खेरागढ़- श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य भाजपा नेता सुधीर गर्ग गुड्डू ने मण्डी समिति खेरागढ़ के प्रांगण में स्थित पालीवाल पार्क में मार्निग वाक और मंडी योग समिति की पूरी टीम के साथ मिलकर हनुमान चालीसा संकीर्तन का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में समाजसेवी हरीश त्यागी, लोकेन्द्र शर्मा, अजीत गोयल, दीपक उपाध्याय, हरेश, कोमल गोयल, पीयूष मित्तल, केके गोयल, दिलीप सिकरवार, ललित गोयल , सेठी , तन्नू भाकरिया, दीपेश दुबे, मनीष अग्रवाल आदि थे।