
आगरा। ताज नगरी में आठ से 10 नवंबर तक खेलों का महा उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें छह राज्यों से चुनकर आए खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने- अपने राज्यों को गौरवान्वित किया। युवा खेलकूद महासंघ के सचिव संतोष सिंह तरेटिया ने बताया कि आयोजन शानदार एवं सफल रहा, इसके लिए वह प्रतिभागी राज्यों के ऑफिसियल्स, खिलाड़ियों एवं उनके संगठन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को श्रेय देते हैं।
युवा खेलकूद महासंघ द्वारा आयोजित “9वीं युवा राष्ट्रीय खेलों” का शानदार समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ जिसमें खिलाड़ियों ने डेमोस्ट्रेशन भी प्रदर्शित किया। आयोजन सचिव संतोष सिंह ने बताया कि उक्त राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में देशभर के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया।

– प्रतियोगिता के खेल और आयु वर्ग
युवा खेलकूद महासंघ द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका के विभिन्न आयु वर्गों में मैच आयोजित किये गये। प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, एथलेटिक्स और ताइक्वांडो आदि खेल शामिल थे। आयोजन सचिव दीपू ने बताया कि कई खेलों में मैच फंसे हुए थे, जिनमें खिलाड़ियों को पुनः मैच खेलने को मजबूर होना पड़ा। सबसे अधिक मामले मेजबान उत्तर प्रदेश और हरियाणा के मध्य देखने को मिले, जिनमें ऑफिसियल्स के भी पसीने छूट गए। यही कारण रहा कि हरियाणा ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक अर्जित कर ओवरऑल चैंपियंस का खिताब हासिल किया तो वहीं मेजबान उत्तर प्रदेश को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। जिससे यूपी के खिलाड़ी हताश दिखाई दिए,बावजूद इसके उन्हें इसका बाद को लेकर सुखद अहसास रहा कि मुकाबले कांटे के रहे और यूपी हरियाणा की एकतरफा जीत नहीं रही।
– प्रतियोगिता के परिणाम
प्रतियोगिता में सर्वाधिक 4 गोल्ड 2 सिल्वर मेडल जीतकर हरियाणा प्रथम रहा। वहीं उत्तर प्रदेश कुल 6 मेडल जीतकर द्वितीय तथा राजस्थान 4 मेडल सहित तीसरे स्थान पर रहा। हरियाणा के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सभी चौंका दिया जिससे उन्होंने क्रिकेट, कबड्डी (सब जूनियर), एथलेटिक्स (ट्रिपल जम्प), एवम् जूनियर मे गोल्ड मेडल जीता।

– मेजबान उत्तर प्रदेश को रनरअप से संतोष करना पड़ा
उत्तर प्रदेश ने फुटबॉल, क्रिकेट (जूनियर), ताइक्वांडो (-45 कि.ग्रा.भार वर्ग) मे गोल्ड मेडल तथा एथलेटिक्स सिल्वर और सिल्वर बैडमिंटन मे ब्रोन्ज़ मेडल प्राप्त करके दूसरे स्थान प्राप्त किया।
– राजस्थान ने भी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दो गोल्डन झटक सम्मान बचाया
राजस्थान ने कबड्डी और एथलेटिक्स मे 1-1 गोल्ड, और फुटबॉल, बैडमिंटन मे 1-1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
आयोजन का शुभारंभ राष्ट्रीय सचिव संतोष सिंह तरेटिया, प्रतियोगिता पर्यवेक्षक राहुल खरात, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य प्रदीप रावत ने सभी खिलाडियों को युवा खेलकूद महासंघ के बारे में जानकारी दी और प्रतियोगिता के लिए खिलाडियों को बधाई दी। आयोजन सचिव दीपू ने राज्यों से आए हुए पदाधिकारी, खिलाड़ियों एवं ऑफिशल्स का आभार व्यक्त किया और कहा के आने वाले वर्षों में युवा खेलकूद महासंघ इससे भी बड़ा आयोजन करेगा। उन्होंने कहा कि युवा खेलकूद महासंघ का नक्शा सिर्फ खिलाड़ियों को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय पटेल पर पहुंचना है। उसके लिए उनके सचिव संतोष सिंह लगातार प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
