हाइवे पर स्वास्थय विभाग ने किया अवैध मेटरनिटी होम सील

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत
फतेहपुर सीकरी। जयपुर हाइवे पर तेहरा मोरी के निकट अवैध रूप से चल रहे मेटरनिटी होम की जांच करने पहुंचे स्वास्थय विभाग के अधिकारियों को केन्द्र का ताला लगा मिलने पर सील कर दिया गया एंव नोटिस चस्पा कर दिया गया।
अवैध रूप से डिलीवरी केन्द्र संचालित किये जाने की सूचना पर सीएचसी के केन्द्र अधीक्षक डा0 अभिषेक परिहार अपनी टीम के साथ पहुंचे जंहा केन्द्र का ताला लगा मिला एंव मेडीकल वेस्ट भी बेतरतीब पडा मिला। जिसपर जांचकर्ता अधिकारी द्वारा केन्द्र के गेट पर नोटिस चस्पा करते हुये तीन दिन के अन्दर जबाब देने के लिये कहा गया। वहीं केन्द्र को सील कर दिया गया।

See also  आगरा के हलवाई से खाटू श्याम की दो बच्चों मां को हुआ प्यार, दोनों फरार, उसके बाद ....
See also  घर में घुसकर विवाहिता को दबोचा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment