अग्रभारत
फतेहाबाद/आगरा। आगरा में शनिवार व रविवार की सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई।बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों के खेतों में इस समय रबी की फसलें खड़ी हुई हैं। जिनमें भारी नुकसान की आशंका है। आगरा में बिन मौसम बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।
फतेहाबाद के गुबरौठ निवासी किसान धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि बिन मौसम बारिश और हवा के चलते आलू की खुदाई,गेहूं की खड़ी फसल खेतों में गिर गई है। जिसमें किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है। वहीं सरसों की बाली टूट कर खेतों में गिर गई है। एक ओर आलू की फसल का उचित मूल्य किसान को नहीं मिल रहा है, ऊपर से इंद्रदेव ने किसान की चिंता बढ़ा रखी है। किसानों ने सरकार से मदद के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।