आगरा में सुबह से ही हुई झमाझम बारिश: बढ़ी किसानों की मुसीबत, खेतों में खड़ी रबी की फसलों को भारी नुकसान

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत

फतेहाबाद/आगरा। आगरा में शनिवार व रविवार की सुबह से ही झमाझम बारिश शुरू हो गई।बारिश से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। किसानों के खेतों में इस समय रबी की फसलें खड़ी हुई हैं। जिनमें भारी नुकसान की आशंका है। आगरा में बिन मौसम बारिश ने किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

फतेहाबाद के गुबरौठ निवासी किसान धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि बिन मौसम बारिश और हवा के चलते आलू की खुदाई,गेहूं की खड़ी फसल खेतों में गिर गई है। जिसमें किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है। वहीं सरसों की बाली टूट कर खेतों में गिर गई है। एक ओर आलू की फसल का उचित मूल्य किसान को नहीं मिल रहा है, ऊपर से इंद्रदेव ने किसान की चिंता बढ़ा रखी है। किसानों ने सरकार से मदद के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।

See also  अज्ञात कार ने बाइक में मारी भीषण टक्कर, बाइक सवार तीन लोग गंभीर
See also  यूपी में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल: आगरा  के बाजार में पसरा सन्नाटा
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment