आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर होमगार्ड की बाइक डिवाइडर से टकराने से मौके पर मृत्यु

Sumit Garg
1 Min Read
मौत: इलाज ना मिलने के चलते गई जान

अग्रभारत,

फतेहाबाद।आगरा से ड्यूटी कर लौट रहे होमगार्ड की बाइक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराने से मौके पर मृत्यु हो गई।
राम कुमार शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा निवासी हुसैनपुरा थाना पिनाहट होमगार्ड है। गुरुवार सुबह आगरा ड्यूटी कर घर के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे होकर निकल रहा था। जैसे ही किलोमीटर 16 के पास अचानक बाइक सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर से टकरा गई। जिससे रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही एक्सप्रेस वे पर तैनात पीआरवी की गाड़ी पहुंच गई। मृत अवस्था में रामकुमार को पड़ा देखा जिसे हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मच गया।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment