खेरागढ़ (आगरा): श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट एवं अपना घर सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे मृत्युपरांत देहदान एवं नेत्रदान अभियान के तहत, खेरागढ़ में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर देहदान का संकल्प लेने वाले सतीश चंद्र गोयल और नेत्रदान का संकल्प लेने वाले दंपति राजकुमार गोयल एवं उनकी पत्नी को उनके निवास पर जाकर सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के सदस्यों ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर, माला-दुपट्टा पहनाकर और मोमेंटो भेंटकर उनके इस मानवीय संकल्प की सराहना की।
राजकुमार गोयल और उनकी पत्नी ने इस अवसर पर कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने नेत्रदान को महादान बताते हुए सभी से अपील की कि वे नेत्रदान के लिए आगे आएं, ताकि किसी के जीवन का अंधकार दूर किया जा सके।
संकल्प अभियान एवं ट्रस्ट के संयोजक पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अभियान से अब तक 15 लोगों ने देहदान और 38 से अधिक लोगों ने नेत्रदान का संकल्प लिया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नेत्रदान के महत्व के बारे में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ सकें।
इस सम्मान समारोह के दौरान श्रीनाथजी परिवार धर्मार्थ ट्रस्ट के संस्थापक पवन कुमार अग्रवाल, अपना घर सेवा समिति के संरक्षक रम्मोलाल गोयल, अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद, प्रभात मंगल, केशव गोयल, वनवारी लाल, सुमित गर्ग, श्रीभगवान मित्तल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने संकल्प लेने वालों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।