आवास विकास परिषद ने फिर की कई अवैध बिल्डिंग सील, कई अन्य को नोटिस देकर दी गई चेतावनी

Jagannath Prasad
7 Min Read

कपड़े की दुकान की होने लगी चर्चा ,आप नेता ने की जांच की मांग

आगरा l आवास विकास परिषद आगरा के अधिकारी अवैध निर्माण को लेकर एक्शन मूड में दिखाई दे रहे हैं, इसी को लेकर परिषद के अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार के निर्देशन में प्रवर्तन दल द्वारा अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत कई आवासीय जमीन पर बनी कमर्शियल बिल्डिंग को सील के साथ-साथ नोटिस दिया जा रहा है,इसी क्रम में शनिवार को कई बिल्डिंगों पर सीलिंग के साथ-साथ नोटिस की कार्रवाई की गईl इससे अवैध निर्माण कर्ताओं में हड़कंप मच गया हैl
आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता के निर्देशन में प्रवर्तन दल द्वारा अवैध निर्माण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अधिशासी अभियंता नवजोत वर्मा एवं प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल जी एम खान के द्वारा 1. संपति संख्या 4B/CP-02 श्री अनिल यादव 2. संपति संख्या 6B/172 विजय राम मीना की संपत्ति पर सीलिंग की कार्रवाई की गई वहीं 1. संपति संख्या 10/292.. महेश शर्मा … आवंटी द्वारा अवैध रूप से अनंत रेस्टोरेंट के नाम से रेस्टोरेंट का संचालन लगभग दो वर्षों से किया गया 2. संपति संख्या 11/A/1255.. श्रीमती रेखा अग्रवाल….अवैध निर्माण 3. संपति संख्या 15/com-10 एंथम पॉकेट A.. मैसर्स पूर्वा ग्राफिक ऑफसेट प्रिंटर…आवंटी द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न निर्माण जो लगभग दो वर्ष पुराना है 4. संपति संख्या 15/पॉकेट A, com-09… श्री अर्पित मोदी…अवैध निर्माण l 5. संपति संख्या B/11/185 श्री जे एस चौहान…आवंटी द्वारा भूतल, प्रथम तल एवम तृतीय तल का अवैध निर्माण लगभग आठ वर्ष पूर्व किया गया। 6. संपति संख्या 10/297 श्री बृजेश चंद्र शर्मा…भूतल पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक निर्माण किये जाने को लेकर नोटिस चश्मा करने की कार्रवाई की गईl

See also  गणतंत्र दिवस पर ईशान कॉलेज ने किया मेधावी छात्रों का सम्मान

अग्र भारत संवाददाता से बात करते हुए अधीक्षण अभियंता अतुल कुमार ने बताया कि जिन लोगों को नोटिस जारी किया गया है उनके विरुद्ध अगली कार्यवाही सीलिंग की होगी। इसके अलावा और भी अवैध निर्माण की सूची तैयार की जा रही है, जिनके विरुद्ध कारवाही होगीlScreenshot 2024 06 18 22 46 07 86 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7 आवास विकास परिषद ने फिर की कई अवैध बिल्डिंग सील, कई अन्य को नोटिस देकर दी गई चेतावनी

आवास विकास परिषद ने अवैध निर्माण के प्रति कार्रवाई को अभियान शुरू कर निश्चित ही जनहित में अच्छा कार्य किया जा रहा है लेकिन अब देखना यह होगा कि इन अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ ही कार्रवाई होगी या फिर जिन अधिकारियों संरक्षण में यह निर्माण हुए हैं क्या उन पर भी कार्रवाई की जाएगी? फिलहाल अवैध निर्माण कर्ता परिषद के अधिकारियों ने ऐसे जाल मे फंसा दिये है, जिससे निकलना अब उनके बस की बात नहीं हैl

कोर्ट में विवादित बिल्डिंग पर भी लगाई सील

आवास विकास परिषद द्वारा अवैध बिल्डिंग के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में परिषद के अधिकारियों ने सिकंदरा योजना के अंतर्गत सेक्टर 6बी/172 में बनी दुकानों पर सील लगा दी है, इस सीलिंग की कार्रवाई से ऐसा लग रहा है कि अब पुराने अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगीl वही इस बिल्डिंग का विवाद कोर्ट में शिकायत के आधार पर चल रहा हैl

सीलिंग के बाद क्यों चल रहा है अवैध निर्माण?

See also  आगरा में जाम से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी ने की कवायद

आवास विकास परिषद के अधिकारियों ने पिछले दिनों कमला नगर योजना के अंतर्गत ट्रांस यमुना कॉलोनी स्थित एफ/76 प्रिया यादव के अवैध निर्माण को सील किया था लेकिन स्थानीय लोगों की माने तो वहां सीलिंग के बाद भी अंदर ही अंदर कार्य चल है,इससे परिषद के अधिकारियों की सीलिंग एवं नोटिस की कार्रवाई में भी कोई गड़बड़ नजर आ रही है जिसके चलते सीलिंग के बाद भी अवैध बिल्डिंगों में लगातार कार्य जारी हैl

कपड़े की दुकान की होने लगी चर्चा

आवास विकास परिषद के द्वारा लगातार अवैध निर्माणों को सील किया जा रहा है,ऐसे में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है, बताया जाता है कि आज जिन अवैध निर्माणों को अधिकारी सील कर रहे हैं,उन निर्माण को लेकर अधिकारियों ने नोटिस नोटिस का खेल खेला जिसके चलते यह अवैध निर्माण तैयार हो गए लेकिन परिषद के एक अधिकारी की निजी कपड़ा की दुकान चर्चा का विषय बनी हुई हैl सूत्र बताते हैं कि इसी दुकान पर जाकर नोटिसों का अंत होता थाl

अवैध निर्माणकर्ताओं को कौन दे रहा आश्वासन?

आवास विकास परिषद के द्वारा अवैध निर्माण को सील किया जा रहा है लेकिन जब अवैध निर्माणकर्ता सील करने आए अधिकारियों से पूछते हैं, कि आपने ही तो यह सेटिंग के तहत बनवाए हैं लेकिन आज आप ही इसको सील कर रहे हैं, तो अधिकारी कह रहे हैं कि मुंह मत खोलना शांत रहो किसी न किसी पॉलिसी के तहत तुम्हारी अवैध बिल्डिंग जल्दी ही वैध हो जाएगीl लगता है ऐसे अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आदेशों का भी अब डर नहीं लग रहाl

See also  निर्जला एकादशी पर समाजसेवी ने किया ठंडाई एवम् सर्वत वितरण

दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्रवाई- उप आवास आयुक्त

अवैध निर्माण को लेकर जब उप आवास आयुक्त अजय कुमार सिंह से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में जो निर्माण चल रहे हैं, उनके साथ-साथ पुराने निर्माण पर भी चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगीl वहीं उन्होंने कहा कि इन अवैध निर्माण में किस अधिकारी की भूमिका रही है उसकी भी जांच की जा रही है जल्दी ही ऐसे अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीl उन्होंने कहा कि इस अवैध वसूली को लेकर पिछले दिनों भी कई अधिकारियों को निलंबित किया गया हैl

अवैध निर्माण की होनी चाहिए जांच- कपिल बाजपेई

परिषद के द्वारा अवैध निर्माण को ले कर चलाई जा रही करवाई के संबंध में आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कपिल बाजपेई से बात की गई तो उन्होंने कहां कि यह निर्माण बिना मिलीभगत के नहीं बने हैं, जिसके लिए इनकी गहनता से जांच होनी चाहिए जिससे कि जिन अधिकारियों ने अवैध निर्माण में सेटिंग का खेल किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकेl

See also  घोटालेबाज बिल बाबू की मेहरबानी से घर बैठे वेतन डकारता रहा सहायक अध्यापक, सहायक अध्यापक ने विभाग को लाखों रूपए की लगा दी मोटी चपत
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.