आगरा-साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के चारों साहिब जादों की शहीदी को समर्पित *बच्चों की विशाल मानव श्रृंखला* का आयोजन आगरा में 22 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से किया गया है। यह श्रृंखला हरी पर्वत से शुरू होकर सूर सदन चौराहे तक तक होगी। उल्लेखनीय है की दिसंबर माह मे ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी के दो बड़े साहिब जादे जंग के मैदान में शहीद हुए थे और छोटे दो साहिबजादे जुल्मी मुगल हुकूमत ने दीवारों में चिनवा दिया थे लेकिन इन चारों साहिब जादों ने छोटी छोटी उम्र में भी अपने धर्म को नहीं छोड़ा, जुल्म के आगे नहीं झुके, और मुगल हुकूमत के जुल्मों के आगे घुटने नहीं टेके व स्वाभिमान व मानवता की रक्षा हेतु अपने प्राण न्योछावर कर दिए उन्हीं की शहादत को नमन करने के लिए यह बच्चों की श्रंखला सुखमनी सेवा सभा आगरा द्वारा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आयोजित की गई है जिसमें आगरा के प्रील्यूड, सेंट एंड्रयूज, डा एम पी एस स्कूल,होली लाइट,गायत्री स्कूल,सचदेवा मिलेनियम स्कूल,डी बी संतोख सिंह इंटर कालेज,श्री गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल,राजकीय इंटर कॉलेज के अतिरिक्त संत राम कृष्ण कन्या महाविद्यालय आदि स्कूल का योगदान रहेगा
यह श्रृंखला संत बाबा प्रीतम सिंह जी गुरुद्वारा गुरु का ताल व कार्यक्रम संयोजक बंटी ग्रोवर जी की प्रेरणा व सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा श्रंखला में बैनर व स्लोगन के माध्यम से उनकी शहादत को दर्शाया जाएगा।
सभी से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की गई है।
श्रृंखला का शुभारंभ आगरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल करेंगे।
साथ ही उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा 21 दिसंबर को सभी माध्यमिक विद्यालयो में साहिबजादो की शहादत को समर्पित एक निबंध प्रतियोगिता व साहिब जादो की जीवनी से संबंधित चित्रकला, निबंध,क्विज एवम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी गया है जिसके लिए समूह सिख समाज द्वारा योगी सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है किसी को भी साहिब जादों के जीवन से संबंधित इतिहास की जानकारी चाहिए वह सुखमनी सेवा सभा 971961166 या गुरुद्वारा गुरु का ताल 9548312182 या बंटी ग्रोवर 9897220463 जी से संपर्क कर सकते हैं।
साहिबजादों की शहीदी को समर्पित विशाल मानव श्रंखला
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment
Leave a comment