नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में सैंकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कस्बों में निकाला पथ संचलन

Sumit Garg
3 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

संवाददाता खेरागढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खेरागढ़ के  लगभग 100 और जगनेर के लगभग 150 गणवेशधारी स्वयंसेवकों द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर कस्बा खेरागढ़ और जगनेर के मुख्य मार्गों से होते हुए घोष वादन के साथ पथ संचलन निकाला गया। खेरागढ़ कस्बे के स्थानीय डाक बंगले से प्रातः 9:40 बजे से पथ संचलन शुरू होकर प्रातः 10:30 बजे सुदर्शन भवन संघ कार्यालय पर समापन हुआ। खेरागढ़ में पथ संचलन से पूर्व मुख्य वक्ता जिला समरसता प्रमुख पुरुषोत्तम सिकरवार ने स्वयंसेवकों को भारतीय नव वर्ष के बारे में बताया और कहा कि भारतीय नववर्ष पूरी तरह प्रकृति और वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित है। इस समय प्रकृति में तेज और नवीनता होती है। इसी दिन डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने संघ की स्थापना की थी। उन्होंने बताया कि संघ की स्थापना समाज में अपनी संस्कृति के प्रति जागरुकता फैलाने और देश को फिर से विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से की गई है।
नवसंवत्सर के कार्यक्रम में बोलते हुए जिला प्रचारक लाखन सिंह ने कहा कि आज के ही दिन ब्रहमा ने सृष्ष्टि की रचना की थी। आज के दिन डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार डॉ भीमराव अम्बेडकर झूलेलाल सहित अन्य महापुरूषो को जन्मदिन है। इस दिन को संघ के लोग डॉ केशव बलिराम हेडगेवार के जन्म दिन के रूप में भी मनाते है।आगे बोलते हुए कहा कि हिन्दू सनातन समाज पुराना है जिसका काल खण्ड पौने दो सौ करोड वर्ष पुराना है। जबकि अन्य धर्म तीन हजार वर्ष के काल खण्ड में सिमट जाते है। अग्रेजो ने हमारी शिक्षा पध्यती तथा हमारी संस्कृती आदि का नष्ष्ट कर अपनी संस्कृती को हमे सिखा दिया। और हम उसी के अनुसार चल रहे हे। अपने इतिहास को भूल गए।

See also  Agra: नगला गढ़ीमा के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के हक पर डाला जा रहा डाका

वहीं जगनेर में कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सह जिला कार्यवाह अभिषेक फौजदार रहे।  स्वयंसेवकों ने दंड के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद नगर में पथ संचलन किया गया। रास्ते में जगह-जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर के स्वागत किया गया। पथ संचलन नगर के कई रास्तों से होकर सुदर्शन भवन संघ कार्यालय पर आकर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बाल स्वयंसेवकों ने भी हिस्सा लिया। खेरागढ़ में कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकेश सिंघल और जगनेर में रामहरी माहौर ने की। इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक लाखन सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख नरेश त्यागी, सह जिला व्यवस्था प्रमुख सीताराम गोयल, जिला सद्भावना प्रमुख महेश जिंदल, जिला प्रचार प्रमुख राहुल सिंघल, जिला विद्यार्थी प्रमुख भुवनेश पौनियां, जिला मीडिया संवाद प्रमुख उत्कर्ष गर्ग, नगर कार्यवाह अभिषेक सिंघल, खण्ड प्रचारक कन्हैया दास, राधेश्याम त्यागी, भरत वर्मा, राहुल वर्मा, गिर्राज किशोर, सूरज बिंदल सहित सैकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

See also  आगरा में आया भूकंप, कोई नुकसान नहीं

FB IMG 1679499145475 e1679499761836 नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में सैंकड़ों गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने कस्बों में निकाला पथ संचलन

See also  आगरा में आया भूकंप, कोई नुकसान नहीं
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment