लखनऊ, उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ से एक बेहद चौंकाने वाला और गंभीर मामला सामने आया है, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर एक पति ने अपनी पत्नी को न केवल प्रताड़ित किया, बल्कि उसे जलाकर मारने की कोशिश की और अंततः तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके ससुराल वाले शादी के कुछ दिन बाद से ही लगातार उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
दहेज के लिए प्रताड़ना और मारपीट का आरोप
यह हृदय विदारक घटना लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से सामने आई है। यहां की रहने वाली एक महिला की शादी दो साल पहले हरदोई के संडीला निवासी वसी अहमद से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ ही समय बाद से वसी अहमद और उसके परिवार के सदस्य उसे दहेज में AC और कार न देने के लिए प्रताड़ित करने लगे। वे महिला के साथ लगातार मारपीट करते थे और उसे दहेज लाने के लिए दबाव बनाते थे। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि उसके छह महीने के बच्चे के साथ भी उसके ससुराल वालों ने गलत व्यवहार किया।
जलाकर मारने की कोशिश और थाने पहुंची पीड़िता
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 27 मई को उसके पति ने उसे बेरहमी से पीटा। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब उसने महिला को आग लगाकर जान से मारने की कोशिश भी की। अपनी जान बचाने के लिए महिला किसी तरह ससुराल से भागी और सीधे काकोरी थाने पहुंची। उसने थाने में अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस तत्काल महिला के साथ मौके पर पहुंची। उस समय पति वसी अहमद ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन देकर पुलिस और परिजनों के सामने समझौता कर लिया।
समझौते के बाद दिया ‘तीन तलाक’ और घर से निकाला
हालांकि, पति की प्रताड़ना यहीं खत्म नहीं हुई। समझौते के ठीक अगले दिन, यानी 28 मई को, वसी अहमद ने एक बार फिर महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब महिला ने अपने परिजनों को बुलाया, तो वसी अहमद ने सबके सामने अपनी पत्नी को पहले गालियां दीं और फिर 28 मई को ही उसे तीन तलाक दे दिया, और घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।