HWC सब सेन्टर को मिला क्वालिटी सार्टिफिकेशन

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

आगरा।। दिगनेर ब्लॉक के बरौली अहीर में स्थित एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर को एन0क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत क्वालिटी सार्टिफिकेट मिला है। क्वालिटी टीम के जिला आगरा के नोडल डा० राम विपुल शर्मा के अनुसार एन०क्यू0ए0एस0 कार्यक्रम के अन्तर्गत चेक लिस्ट के अनुसार संस्था को इन्फास्ट्रक्चर सुविधाओं के साथ-साथ जन सुविधाओं वायो मेडिकल वेस्ट सभी बिन्दुओं पर क्वालिफाई करना होता है। भारत सरकार द्वारा गठित राष्ट्रीय टीम द्वारा 28 अगस्त को एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में सब सेन्टर दिगनेर ने सभी बिन्दुओं पर क्वालिफाई किया। क्वालिटी सार्टिफिकेशन प्राप्त करने के उपरान्त एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर को नियमित मेन्टीनेस के अलावा पुरस्कार स्वरूप 03 वर्ष तक भारत सरकार से प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 श्रीवास्तव ने एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर ब्लॉक बरौली अहीर को क्वालिटी सार्टिफिकेशन प्राप्त करने के लिये बरौली अहीर के अधीक्षक डा० अमित पाण्डेय एच0डब्ल्यू0सी0 सब सेन्टर दिगनेर के सी०एच०ओ० प्रियंका वर्मा स्वास्थ्य विभाग के जे0ई0 सुनील कुमार श्रीवास्तव बरौली अहीर के वी०पी०एम०यू० स्टाफ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सतीश यादव सहित टीम में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यबाद कह बधाई दी।

See also  विरासत और अव्यवस्थित नियोजन के चौराहे पर खड़ा आगरा शहर !
See also  शहीद भगत सिंह को जयंती पर किया नमन
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment