सच्ची सेवा का भाव हो समर्पित टीम हो तो सब सम्भव – एस पी सिंह बघेल

admin
By admin
2 Min Read

सौरभ शर्मा

आगरा। इस युग के दधीचि के रूप में शरीर के अंगदान करने वाले और हजारों लोगों को प्रेरणा देने वाले केन्द्रिय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो0 एस0पी0 सिंह बघेल ने कहा कि आगरा के लोगों ने जिस तरह से 8000 से अधिक अंगदान और 300 से अधिक देहदान के संकल्प लिए वो वंदनीय है। आगरा के लोगों ने अंगदान महाशिविर में जो बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ये दर्शाता है। कि आगरा आर्थिक रूप से ही महादानी शहर नहीं सोच से भी महादानी शहर है। अभी भी मेरे और मेरी टीम के पास लोगों के अंगदान और देहदान करने के लिए फ़ोन आ रहे हैं।

See also  ये होटल है या सेक्स रैकेट का अड्डा: भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक हालत में मिले 44 लोग, 15 लड़कियां भी शामिल

आगरा की जनता ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर आप सच्चे सेवा भाव के साथ उनके बीच जाते हैं तो वो तन मन धन से आपका समर्थन करते हैं।

उन्होंने कहा कि किसी कवि की एक रचना है कि

तन समर्पित मन समर्पित और ये जीवन समर्पित,
चाहता हूँ देश की धरती तुझे कुछ और भी दूँ।

सभी का हृदय की गहराइयों से किया धन्यवाद
प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा सोशल मीडिया ने इस कार्यक्रम को जिस तरह पिछले 10 दिन से हाइलाइट किया था उसने इसकी सफलता के आयाम स्थापित होने के पहले ही आसार बहुत मज़बूत कर दिए थे।

See also  आगरा में तमंचे के साथ वीडियो वायरल: पुलिस जांच में जुटी

आगरा की जनता का, समाजसेवी संस्थाओं का सरकारी तंत्र का अपने सभी मित्रों का और विशेष रूप से मीडिया का हृदय की अनंत गहराइयों से धन्यवाद करता हूँ और उन को साधुवाद देता हूँ। आपने सिद्ध कर दिया कि आगरा भारत में ही नहीं विश्व में एक अलग स्थान रखता है ।

गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा लिखित चौपाई का जिक्र करते हुए कहा कि

“परहित सरिस धरम नहीं भाई, पर पीड़ा सम नहीं अधमाई”
का आगरा की जनता अक्षरश: चरितार्थ की है। मैं आप से वादा करता हूँ कि आप के सहयोग से भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आगरा में कराता रहूँगा।

See also  Dr B R Ambedker University में भ्रष्टाचार की पुष्टि, सिविल सोसायटी ऑफ आगरा ने की कार्रवाई की मांग
Share This Article
Leave a comment