भरतपुर 10.जुलाई 2025 को बी एस पब्लिक स्कूल गुंडवा भरतपुर के भवन निर्माण के शिलान्यास के अवसर पर एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती संजना जाटव सांसद भरतपुर रही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपनिदेशक ओपिन स्कूल शिक्षा रामबाबू शर्मा राज ने की,
कार्यक्रम की शुरुआत अलीगढ़ से पधारी कवियित्री प्रतीक्षा सुहानी की सरस्वती वंदना से हुई, इसमें देश के विभिन्न स्थानों से पधारे कवियों ने काव्य पाठ कर शमा बांधा, ओजस्वी गीतकार अभिषेक अमर नगर ने सिंहों के आगे तिनकों का कोई काम नही होता है,
समर भूमि में रक्त पड़ा हो तो आराम नहीं होता है कहकर भरपूर तालियां बटोरी श्याम सिंह मधुर जघीना भरतपुर ने
दफ्तरों आधी जिंदगी गुज़री है फाइलों में, बच्चे पत्नी माता पिता घुस गये मोबाइलों में कहकर वर्तमान देश को एक सामाजिक मूल्यों के हनन पर चोट की,डीग से पधारे व्यंग्यकार सोहनलाल शर्मा प्रेम ने अपने छोटे छोटे व्यंग्यों से विभिन्न कटाक्ष किये, हरीश चंद्र हरि नगर ने देश में बढ़ती मंहगाई पर कटाक्ष करते हुए राजनीति बारेन कूं टूटी दीखै नाय मढैया, महंगाई सौं नाच रही है जनता देखौ ता ता थैया कहकर तालियां बटोरीं, खैर अलीगढ़ से पधारे भुवनेश चौहान चिंतन ने देश भक्ति गीत सुनाकर रगों में जोश भर दिया, जयपुर से पधारे रामबाबू शर्मा राज, हास्य कवि बाबूलाल डीगिया एवं टूंडला से पधारे राम राहुल ने व्यंग्यात्मक हास्य फुलझड़ियां छोड़कर श्रोताओं के मन को मोहित कर खूब तालियां बटोरीं,अंत में कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रवंधक एस बी एस पब्लिक स्कूल गुंडवा श्याम सुंदर शर्मा ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत अलीगढ़ से पधारी कवियित्री प्रतीक्षा सुहानी की सरस्वती वंदना से हुई, इसमें देश के विभिन्न स्थानों से पधारे कवियों ने काव्य पाठ कर शमा बांधा, ओजस्वी गीतकार अभिषेक अमर नगर ने सिंहों के आगे तिनकों का कोई काम नही होता है,
समर भूमि में रक्त पड़ा हो तो आराम नहीं होता है कहकर भरपूर तालियां बटोरी श्याम सिंह मधुर जघीना भरतपुर ने
दफ्तरों आधी जिंदगी गुज़री है फाइलों में, बच्चे पत्नी माता पिता घुस गये मोबाइलों में कहकर वर्तमान देश को एक सामाजिक मूल्यों के हनन पर चोट की,डीग से पधारे व्यंग्यकार सोहनलाल शर्मा प्रेम ने अपने छोटे छोटे व्यंग्यों से विभिन्न कटाक्ष किये, हरीश चंद्र हरि नगर ने देश में बढ़ती मंहगाई पर कटाक्ष करते हुए राजनीति बारेन कूं टूटी दीखै नाय मढैया, महंगाई सौं नाच रही है जनता देखौ ता ता थैया कहकर तालियां बटोरीं, खैर अलीगढ़ से पधारे भुवनेश चौहान चिंतन ने देश भक्ति गीत सुनाकर रगों में जोश भर दिया, जयपुर से पधारे रामबाबू शर्मा राज, हास्य कवि बाबूलाल डीगिया एवं टूंडला से पधारे राम राहुल ने व्यंग्यात्मक हास्य फुलझड़ियां छोड़कर श्रोताओं के मन को मोहित कर खूब तालियां बटोरीं,अंत में कार्यक्रम के आयोजक एवं प्रवंधक एस बी एस पब्लिक स्कूल गुंडवा श्याम सुंदर शर्मा ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।