आगरा में ‘दावत-ए-इस्लामी’ ने दिया प्रकृति और देशभक्ति का संदेश

Faizan Khan
2 Min Read
आगरा में 'दावत-ए-इस्लामी' ने दिया प्रकृति और देशभक्ति का संदेश

आगरा: ‘दावत-ए-इस्लामी इंडिया’ के कल्याण विभाग (GNRF) ने आज आगरा के सूरसदन ऑडिटोरियम में ‘प्रकृति बचाओ’ और ‘जश्न-ए-आज़ादी’ का एक संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व और स्वतंत्रता दिवस के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान

‘दावत-ए-इस्लामी’ ने अपने राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान के तहत जुलाई और अगस्त महीनों में विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत देशभर में अब तक लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। सूरसदन में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को यह बताया गया कि जिस तेजी से पेड़ काटे जा रहे हैं, उस अनुपात में नए पौधे नहीं लगाए जा रहे हैं, जिसके कारण आज ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है।

See also  आगरा : सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक सप्ताह में दूसरी वारदात, ज्वैलर्स की गोली मारकर हत्या और लूट से सनसनी

GNRF के राष्ट्रीय अध्यक्ष, हाजी जीशान अत्तरी, और पौधारोपण के राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरिफ अत्तरी, जो मुंबई से आए थे, ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी में पौधों का होना बेहद ज़रूरी है। उन्होंने हर देशवासी से अपील की कि वे अपने देश को हरा-भरा बनाने के लिए कम से कम एक पौधा ज़रूर लगाएं। कार्यक्रम में लोगों को मुफ्त पौधे भी वितरित किए गए।

‘जश्न-ए-आज़ादी’ और देशभक्ति का संदेश

कार्यक्रम में आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर भी चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि हमें जो आज़ादी मिली है, वह अल्लाह की बहुत बड़ी नेमत है। हमें इस नेमत का शुक्र अदा करना चाहिए और अपने मुल्क की तरक्की में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने देश को हरा-भरा और खुशहाल बनाने में सहयोग करें।

See also  सड़क सुरक्षा के लिए युवाओं को निरंतर प्रयास करने होंगे - मंत्री बेबी रानी मौर्य

इस कार्यक्रम में आगरा मंडल के निगरान रज़ा अत्तरी भी मौजूद थे। उनके साथ फैजल अत्तरी, एडवोकेट हाजी शानू, शब्बीर अत्तरी, शहीद अत्तरी, आरिफ अत्तरी, शाहनवाज अत्तरी, इक़बाल अत्तरी, दिलशाद अत्तरी, अफरोज अत्तरी, रिज़वान मदनी, मसूद मदनी, हनीफ अत्तरी, समर अत्तरी, युनुस, नईम अत्तरी, अशफाक, फुरकान, आलीशान, ज़ाकिर और इमरान सहित आगरा शहर के कई उलेमा-ए-इकराम और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

 

 

 

See also  खोए मोबाइलों की वापसी: आगरा पुलिस ने लौटाई खुशियाँ #AgraNews
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement