किरावली, आगरा: थाना किरावली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जिंदपुरा में दलित उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
देवस्थान के लिए ईंटें ले जाते समय हुआ विवाद
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिंदपुरा निवासी महेंद्र सिंह पुत्र बालाराम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह गांव में बनाए जा रहे एक देवस्थान (पवित्र स्थल) के लिए ईंटें डालने जा रहे थे। इसी दौरान, विजयपाल पुत्र रामजीलाल, जो अपनी एक्टिवा से आया था, ने महेंद्र सिंह को रोक लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी।
पत्नी के साथ भी की गई धक्का-मुक्की
पीड़ित महेंद्र सिंह के अनुसार, जब उन्होंने जातिसूचक गालियों का विरोध किया, तो आरोपित विजयपाल ने अपने अन्य साथियों – संजय पुत्र जलसिंह, पुष्पेंद्र उर्फ सुस्से, और कुलदीप उर्फ छोटू पुत्र रामवीर – के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।
महेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि विवाद के दौरान उनकी पत्नी रामरती ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने महिला के साथ भी धक्का-मुक्की की और अभद्र व्यवहार किया। किसी तरह पीड़ित दंपती आरोपियों के चंगुल से बचकर मौके से भागे और सीधे थाने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी।
थाना पुलिस ने पीड़ित महेंद्र सिंह की शिकायत पर चारों आरोपियों विजयपाल, संजय, पुष्पेंद्र उर्फ सुस्से, और कुलदीप उर्फ छोटू के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह घटना समाज में दलितों के प्रति होने वाले उत्पीड़न पर चिंता पैदा करती है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल देती है।