जगनप्रसाद, अग्रभारत
वायरल वीडियो में मौके पर दिख रहा पीला ईंटों का जखीरा
किरावली। नगर पंचायत किरावली अंतर्गत कागारौल तिराहे पर बनायी जा रही नाली में हो रही अनियमितताओं का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि किस तरह मानकों को दरकिनार कर हद दर्जे की घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है।
बताया जाता है कि किरावली से कागारौल मार्ग पर बन फ्लाईओवर से सटकर किरावली कस्बे की तरफ नाली निर्माण हो रहा है। नाली निर्माण करने वाले नगर पंचायत के चहेते ठेकेदार द्वारा नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है, पीला ईंटों का जमकर प्रयोग हो रहा है। चिनाई भी मानकों के विपरीत हो रही है। सूत्रों के अनुसार इस नाली निर्माण के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई भी टेंडर जारी नहीं किया गया है। उससे पहले ही नाली निर्माण शुरू कर दिया गया है।
ठेकेदार द्वारा आनन फानन में अपनी करतूतों को छुपाने के लिए पीला ईंटों के ऊपर चिनाई करवा दी गई है। इस मामले में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राकेश मिश्रा साफ बचते दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कोई भी कार्य कागारौल तिराहा पर नहीं कराया जा रहा है। उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि जब नगर पंचायत द्वारा कोई कार्य मंजूर ही नहीं कराया गया तो यह किसकी अनुमति से कार्य हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने गहनता से इसकी जांच की मांग की है।