झाँसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: मऊरानीपुर ब्लॉक में गौशालाओं की दयनीय स्थिति को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ रहा है। ग्राम खकौरा के निवासियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि गायों की इतनी दुर्गति के बावजूद कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।
भ्रष्टाचार और बदइंतजामी के आरोप
स्थानीय निवासियों ने मऊरानीपुर के ब्लॉक अधिकारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर गौशालाओं में गायों के लिए खाने (भूसा) की कोई व्यवस्था नहीं है। हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण गौशालाएँ कई फीट तक कीचड़ में धंसी हुई हैं, जिससे गायों की हालत और खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं और सरकारी धन का दुरुपयोग कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को खराब कर रहे हैं।
जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर सवाल
निवासियों ने स्थानीय सांसद और विधायकों की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा, “क्या आप सभी जनप्रतिनिधियों का जमीर मर गया है?” उन्होंने आरोप लगाया कि किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक गौशाला में जाकर हालात का जायजा लेने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे किसी दिन बिना सूचना दिए गौशालाओं का औचक निरीक्षण करें, ताकि उन्हें असली स्थिति का पता चल सके।
निवासियों ने चेतावनी दी कि अगर गायों की ऐसी ही दुर्गति होती रही, तो इसका खामियाजा किसान, सरकार और अधिकारी सभी को भुगतना पड़ेगा।