रामजीलाल इंटर कॉलेज फतेहाबाद में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, पर्यावरण, स्वच्छता और देश प्रेम की भावना जागृत करने पर जोर

admin
3 Min Read

विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण, स्वच्छता, अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना हमारा मुख्य उद्देश्य है:– प्रबंधक अशोक लवानिया

देवेंद्र सिंह कुशवाह

धिमिश्री, फतेहाबाद: रामजीलाल इंटर कॉलेज धिमिश्री में शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन, पर्यावरण, स्वच्छता और देश प्रेम की भावना जागृत करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक अशोक लवानिया के नेतृत्व में विद्यालय में रोजाना प्रार्थना के बाद 15 मिनट के लिए परेड, योग, अनुशासन, पर्यावरण, स्वच्छता और देश प्रेम की भावना जागृत करने की कहानी एवं भारत के महान लोगों की कहानी सुनाई जाती है।

विद्यालय में आने वाले नन्हे मुन्ने छात्रों से लेकर कक्षा 12 तक के छात्रों को रोजाना बताए गए पाठ को अगले दिन प्रबंधक अशोक लवानिया द्वारा सामूहिक रूप से पूछा जाता है। इस दौरान छात्रों से पूछा जाता है कि उन्होंने घर पर या आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता, पर्यावरण, अनुशासन या व्यसन मुक्ति के लिए क्या कार्य किए हैं। छात्रों द्वारा दिए गए उत्साहजनक जवाबों से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलती है।

See also  G-20 News: ताज नगरी में आज आये ये खास मेहमान

विद्यालय में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों की भी शिक्षा दी जाती है। छात्रों को एक दिन का शिक्षक बनाकर उनसे कक्षा में पढ़ाया जाता है। इससे छात्रों को शिक्षा के महत्व और जिम्मेदारी की समझ होती है।

विद्यालय में छात्रों के बीच अपनत्व की भावना जागृत करने के लिए एक साथ सभी छात्रों को बिठाकर सहभोज कराया जाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप वर्मा ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक प्रत्येक छात्र के समय का विभाजन करते हैं ताकि वह अपने विषयों का कार्य आसानी से कर सके, परिवार में कार्य का सहयोग कर सके और व्यसन से दूर रह सके।

See also  चालक नशे में धुत, यात्री को चलानी पड़ी बस, विडियो हुआ वायरल

विद्यालय के प्रबंधक अशोक लवानिया ने बताया कि विद्यालय में अनुशासन, पर्यावरण, स्वच्छता, देश प्रेम एवं अपनत्व की भावना जागृत करने के प्रयासों के कारण विद्यालय फतेहाबाद में प्रथम स्थान पर है। आसपास के लोग भी विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा करते हैं।

आसपास व क्षेत्र के लोग रामजीलाल इंटर कॉलेज प्रबंधक अशोक लवानिया, विजय प्रकाश लवानिया व प्रधानाचार्य कुलदीप वर्मा एवं समस्त अध्यापक स्टाफ के मेहनत की प्रशंसा करते नजर आते है।

See also  लापरवाही जनित हत्या का आरोपी रोडवेज बस चालक बरी
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement