आगरा: थाना बाह के केंद्रपुरा खोड़ गांव में एक ही परिवार के सदस्यों के बीच गेहूं की सिंचाई को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ननद और भाभी के बीच द्वंद्वयुद्ध छिड़ गया, तो वहीं मां-बाप ने अपने बेटे पर लाठियां बरसा दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि ननद और भाभी के बीच गेहूं की सिंचाई को लेकर बहस हो रही है। इसके बाद दोनों महिलाएं आपस में भिड़ जाती हैं। ननद के माता-पिता भी लाठियां लेकर अपनी बेटी का पक्ष लेने आ जाते हैं। वे बहू पर लाठियां बरसाते हैं। बहू का पति अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करता है, तो मां-बाप उसे भी लाठियों से पीटते हैं।
वीडियो में एक छोटा बच्चा भी दिखाई दे रहा है, जो अपने परिवार के सदस्यों को लड़ते हुए देखकर इधर-उधर दौड़ रहा है।
इस संघर्ष के दौरान सास और बहू की साड़ियां उतर गई थीं। संभवतः यह संघर्ष गांव के बाहर खेतों का है, इसलिए इस घटनाक्रम का चश्मदीद एक युवक ही दिख रहा है जो दोनों ही पक्षों को कोस रहा है। इस संघर्ष में परिवार की बहू के चेहरे पर खून बहता दिख रहा है।