आगरा: मानसून की दस्तक के साथ ही उफनती चंबल नदी की तेज धार में एक युवक की रीलबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे हड़कंप मच गया है। यह घटना आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र की चंबल नदी से संबंधित है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण किनारे बना एक शिव मंदिर पूरी तरह से डूब गया है। इसी दौरान, एक युवक ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए नदी की उफनती तेज धार में छलांग लगा दी। इसके बाद वह तैरकर मंदिर के पास पहुंचा और डूब चुके शिव मंदिर की चोटी पर बैठकर खतरनाक तरीके से रील बनाने लगा।
see video:
युवक का यह जानलेवा कारनामा अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है, जिससे लोग उसकी हरकत पर हैरानी और चिंता व्यक्त कर रहे हैं। इस तरह की खतरनाक रीलबाजी न केवल युवक की जान के लिए खतरा है, बल्कि यह दूसरों को भी ऐसे जोखिम भरे स्टंट करने के लिए प्रेरित कर सकती है। प्रशासन को ऐसे मामलों में संज्ञान लेकर जागरूकता फैलाने और कार्रवाई करने की आवश्यकता है।