उजरई में दबंग भूमाफियाओं ने प्राचीन मन्दिर में की जमकर तोड़फोड़: देव प्रतिमाओं को भी किया क्षतिग्रस्त, घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

Sumit Garg
2 Min Read

किरावली। थाना कागारौल क्षेत्र अंतर्गत गांव उजरई में दबंग भूमाफियाओं ने प्राचीन मंदिर की जमीन को घेरने की नीयत से गुपचुप तरीके से तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने विरोध किया तो उनको जान से मारने की धमकी देकर दबंग भूमाफिया भाग निकले।

बताया जाता है कि उजरई गांव का प्राचीन मंदिर लगभग 200 वर्ष पुराना है। ग्रामीणों की इस मंदिर में बेहद आस्था है। प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु यहां दर्शनार्थ आते हैं। इस मंदिर की बेशकीमती जमीन पर काफी समय से भूमाफियाओं की गिद्धदृष्टि पड़ी हुई थी। मंगलवार सुबह उन्होंने अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने की कोशिशों को अंजाम देते हुए मन्दिर की दीवालों को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर दिया। दबंगों ने देव प्रतिमाओं को भी नहीं बख्शा, उनको भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्रामीण रामदेव पुत्र थान सिंह ने जब दबंगों के कृत्य का विरोध करना शुरू किया तो दबंग भूमाफिया उस पर हमलावर हो गए। रामदेव ने किसी तरह जान बचाकर कागारौल थाने में सूचना दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में फोर्स ने गांव में दौड़ लगा दी। भूमाफियाओं को मौके से खदेड़ा गया। गांव की तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनजर गांव में पुलिस तैनात कर दी गयी है। इस मामले में एसआई योगेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। दोनों पक्षों से वार्ता चल रही है। शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर पुलिस तैनात कर दी गयी है।

See also  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड की हूई बैठक
See also  आईएफजीए बनने से आगरा रेडीमेट गारमेंट संगठन को मिलेगी मजबूती
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment