आगरा–रविवार को मरुबाई देवी कन्या शाला समिति द्वारा संचालित एम बीड़ी कॉलेज ऑफ फार्मेसी दूरा का मुख्य अतिथि अनिल गावंड ने फीता काटकर भव्य उदघाट्न किया साथ ही कॉलेज प्रांगण में भविष्य निर्माता शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि मरुबाई देवी मंदिर मुम्बई के अध्यक्ष अनिल गावंड ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। लोकप्रिय गायकार महावीर सिंह चाहर ने अपनी प्रस्तुति के साथ भजन गाया। कार्यक्रम में ब्लॉक फतेहपुर सीकरी के सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक एवं स्टाफ मौजूद रहे। कॉलेज प्रबधंक द्वारा पट्टिका,तस्वीर एवं संस्था का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए विभिन्न वक्ताओं ने मंच को संबोधित किया साथ सभी प्राइवेट स्कूलों एवं कोचिंगों के प्रबंधकों ने डॉक्टर भूरी सिंह का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में डॉ भूरी सिह,फ़ौरन सिंह, तुलाराम कहरवार,विपिन अग्रवाल, विराट कहरवार,एसपी वर्मा,ओमप्रकाश शुक्ला,भरत राजपूत, महेश शुक्ला,अंशूल,भगवान स्वरुप,मधु वर्मा, एवं विभिन्न लोग एकत्रित हुए।