अधिशासी अभियंता कार्यालय पर किसानों का बेमियादी धरना जारी

अग्रभारत,

किरावली। कस्बा किरावली स्थित अधिशासी अभियंता कार्यालय पर क्षेत्रीय किसानों का चल रहा बेमियादी धरना, रविवार को 13वें दिन भी जारी रहा। विद्युत विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता की वजह से धरनारत किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों की मांगों को सुनने से विभागीय अधिकारी कन्नी काट रहे हैं।
बताया जाता है कि किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में चल रहे धरने पर ही किसानों ने काली दीपावली मनाई थी। जहां सभी लोग त्यौहार की खुशियां अपने घरों में मना रहे थे, वहीं दूसरी ओर धरने पर किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े थे। सोमवार को धरने पर समर्थन देने के लिए क्षेत्र के दर्जनों लोग पहुंचे, धरनारत किसानों की मांगों का समर्थन किया। चौधरी दिलीप सिंह ने कहा कि विद्युत विभाग में आम उपभोक्ताओं से लेकर किसानों के अधिकारों का हनन हो रहा है। सरकार द्वारा निर्धारित रोस्टर बनाकर किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति देने के निर्देशों को विद्युत अधिकारी पलीता लगा रहे हैं। विद्युत चेकिंग की आड़ में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। एफआईआर का भय दिखाकर कथित रूप से अपनी जेबें भरी जाती हैं। किसानों की फरियाद सुनने की स्थानीय जनप्रतिनिधियों को फुर्सत नहीं है। चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि किसानों के निजी नलकूपों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, किसानों के लिए निर्धारित विद्युत उपकेंद्रों की लॉगशीट उपलब्ध कराने तक किसान धरने से नहीं हटेंगे। इस मौके पर दाताराम लोधी, सत्यपाल सिंह जूरैल, रामवीर इंदौलिया, भूपेंद्र इंदौलिया, गजेन्द्र इंदौलिया, पोहप सिंह इंदौलिया, बाबूलाल वाल्मीकि, सीताराम सविता, सत्यवीर चाहर, दीपू कुशवाह, सुशील शर्मा आदि किसान मौजूद रहे।

See also  सडक दुर्घटना मे महिला की मौत

About Author

See also  वार्ड नं 61 से निर्दलीय प्रत्याशी अनीशा बेगम को मिला जनता का समर्थन, प्रचार के आखरी दिन दिखाया अपना दम

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.