राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का दिया निमंत्रण, आमंत्रण देने घर-घर पहुंच रही टोलियां

Sumit Garg
1 Min Read

सुमित गर्ग अग्रभारत,

खेरागढ़। अक्षत वितरण अभियान में बांटे जा रहे आमंत्रण पत्रक के जरिये मंदिर निर्माण की भव्यता व स्वरूप से भी आमजन को अवगत कराया जा रहा है। पत्रक के पिछले हिस्से में मंंदिर के स्वरूप व इसकी विशेषताओं की जानकारी दी गई है। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में निमंत्रण के अक्षत वितरण अभियान शुरू हो गया है।

खेरागढ़ में पूर्व सभासद ममता गोयल अपनी टोली के साथ खेरागढ़ में अक्षत वितरण कर रही हैं।इसी क्रम में उन्होंने अंजू गर्ग के साथ बाल्मीकि बस्ती में पूजित अक्षत वितरण किया।
भाजपा नेत्री और पूर्व सभासद ममता गोयल ने बताया कि आगामी 15 जनवरी तक रामदूत प्रत्येक गांव और प्रखंड के गली और मोहल्लों में जाकर पूजित अक्षतों का वितरण करेंगे। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु आमंत्रित करेंगे।

See also  आगरा : दस फीट चौड़ी नहर की पटरी कटी, एक दर्जन बीघा फसल जलमग्न
See also  लेखपाल से अभद्रता और अभिलेख छीने जाने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment