नहरों को सफाई में सिंचाई विभाग की अनियमितताएं उजागर

Jagannath Prasad
2 Min Read
टूटी माइनर को रोकते हुए किसान

सकतपुर माइनर हुई ओवरफ्लो, दर्जनों किसानों की फसल जलमग्न

किरावली। बड़े बड़े दावों के साथ किसानों को टेल तक पानी पहुंचाने की योजना शुरूआत में ही धराशाई होने लगी है। आनन फानन में की गई नहरों को सफाई में हुई जमकर अनियमितताओं का परिणाम अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है।

बताया जाता है कि शुक्रवार तड़के किरावली तहसील क्षेत्र के गांव सकतपुर में सकतपुर माइनर अचानक ओवरफ्लो होने से दर्जनों किसानों की फसलें जलमग्न हो गई। किसानों ने युद्धस्तर पर जुटकर ठंडे मौसम में ही पानी के बीच खड़े रहकर खेतों में हो रहे माइनर के पानी के कटान को रोकने की मशक्कत शुरू कर दी। ग्रामीण घनश्याम सिंह नेताजी ने बताया कि किसान राजेंद्र सिंह, रामबाबू सिंह, वीरपाल सिंह, संजय सिंह, सदना सिंह आदि की आलू की फसल नष्ट होने के कगार पर पहुंच गई है।

See also  आगरा: निबंधन विभाग में अधूरा राष्ट्रगान गाकर राष्ट्र का अपमान!

जलभराव से खेतों में डूबी फसल

किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने आरोप लगाया है कि सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों के संरक्षण में अधीनस्थ अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए अपनी मनमानियों को अंजाम दिया है। सकतपुर माइनर की पर्याप्त सफाई किए बिना ही उसमें पानी छोड़ दिया गया, जिसके कारण नहर की पटरियां कमजोर हो गई। माइनर का पानी ओवरफ्लो होने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा। जनपद में अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति पैदा हो रही है।

इनका कहना है

माइनर की सफाई के दौरान कहीं पर कूड़ा जमा होने के कारण पानी रुक गया होगा। संबंधित अवर अभियंता को निर्देशित किया गया है। माइनर में पानी का प्रवाह फिलहाल रुकवा दिया गया है।
पंकज अग्रवाल-एसडीओ

See also  तेज हवा आंधी से चंबल का पैंटून पुल हटा, वाहनों की लगी कतार
Share This Article
Leave a comment