पूर्व प्रधान की पुत्री की सफलता से गांव में खुशी का माहौल
किरावली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम लगातार सार्थक हो रही है। बेटियां अपनी सफलता से अपने परिवार ही नहीं पूरे समाज को गौरवान्वित कर रही हैं।
आपको बता दें कि, शुक्रवार को राजस्थान बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ। भरतपुर के जसवंत बीबीएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा और किरावली तहसील के गांव जैंगारा गांव के पूर्व प्रधान मुरारीलाल चाहर(सोनू प्रधान) की पुत्री मनु चाहर ने बारहवीं कक्षा में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए 88.20 प्रतिशत अंक हासिल करते प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। मनु चाहर का परीक्षा परिणाम जारी होते ही पूरे परिवार और गांव में खुशी का माहौल हो गया। उसके घर पर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया। बचपन से ही मेधावी मनु चाहर ने बताया कि आगामी लक्ष्य को केंद्रित किया जा रहा है। सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, डॉ रामेश्वर चौधरी, डॉ संजीवपाल सिंह, नेमीचंद प्रधान, धीरेंद्र प्रधान, अनीता चाहर, संतोष चाहर, रामनरेश इंदौलिया आदि ने हर्ष जताया है।