आगरा: अहमदाबाद में हुए भीषण प्लेन क्रैश में यात्रियों, क्रू मेंबर्स और स्थानीय नागरिकों की दर्दनाक मृत्यु की खबर ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। इस हृदय विदारक घटना से स्तब्ध होकर, जमाते अल्विया हिंद एवं अल्वी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी आगरा की महानगर टीम ने खेरिया मोड़ स्थित तिरंगा चौक पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
कैंडल जलाकर दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
जिला अध्यक्ष जाफर अली के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में, उपस्थित सदस्यों ने कैंडल जलाकर प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले सभी मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की गई।
महानगर अध्यक्ष मुन्ना खान अल्वी ने इस अवसर पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस भयावह दुर्घटना में यात्रियों, क्रू सदस्यों और स्थानीय लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में जमाते अल्विया हिंद व अल्वी एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी पूरी संवेदना के साथ पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।
पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
इस श्रद्धांजलि सभा में अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से:
- जिला अध्यक्ष जाफर अली
- महानगर अध्यक्ष मुन्ना खान अल्वी
- युवा जिला अध्यक्ष इकबाल अल्वी
- महानगर महासचिव नाजिम अल्वी
- जिला महासचिव अनवर अली
- महानगर उपाध्यक्ष डॉ. इमामुद्दीन अल्वी
- इमरान अल्वी, उमर अल्वी, जीशान अली, अंसार अली, सुनील पेंटर, अकरम अल्वी, फ़रद खान, हसन खान और अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवारों के लिए धैर्य एवं शक्ति की प्रार्थना की।

