आगरा: आगरा में रविवार को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जन शिक्षण संस्थान द्वारा कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम शरण (सेवा निवृत्त, सहायक महा प्रबंधक, भारत संचार निगम लिमिटेड) ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर टी.के. शर्मा जी रहे।
संस्थान के निदेशक डॉ. संजय शर्मा ने हितग्राहियों को विश्वकर्मा जयंती के विषय में जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा भगवान को शिल्पकारों का देवता माना जाता है। उनकी जयंती पर सभी को अपने हुनर को और निखारने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम के माध्यम से संस्थान से प्रशिक्षित एवं सफल हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण के बाद कार्यक्रम के अध्यक्ष राम शरण ने हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा प्रदान किए गए प्रशिक्षण से हितग्राहियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. संजय शर्मा के साथ कार्यक्रम अधिकारी राम गोपाल बघेल, सहा. कार्यक्रम अधिकारी कमल सिंह, नुरुल हुदा अंसारी, अनुदेशक रेखा रानी, यशोदा शर्मा, त्रिलोक जी के साथ अनेकों हितग्राही उपस्थित रहे।