किरावली। राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी द्वारा इन दिनों उत्तर प्रदेश में समरसता अभियान का आयोजन 19 मई से बागपत से प्रारंभ कर दिया गया है। अभियान के निरंतर संचालन में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन के माध्यम से हर जाति धर्म के लोगों जोड़ने का काम करेंगे और साथ ही साथ नगर निकाय चुनाव 2023 में अछनेरा में रालोद प्रत्याशी ओमवती देवी ने भाजपा प्रत्याशी राधा माहौर को हराकर जीत का परचम लहराने पर अछनेरा में श्री हर प्रसाद इंटर कॉलेज में जयंत चौधरी के द्वारा कस्बा अछनेरा की जनता को धन्यवाद जनसभा के माध्यम से संबोधित करेंगे ।
रालोद नेता बृजेश चाहर ने बताया कि समरसता अभियान की शुरुआत फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में कीठम गांव से प्रारंभ होकर कसौटी, अरसैना रेपुरा अहीर,मंगुर्रा,जनूथा के रास्ते शाम 05 बजे अछनेरा में समाप्त होगी । समरसता अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त रालोद नेताओं सहित युवा नेता राकेश चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, सत्यवीर चौधरी, धर्मवीर चौधरी, सत्यपाल, अन्नू पहलवान,यतेंद्र चाहर,केशव चाहर,दिनेश यादव,मनोज दीक्षित,राजा धनगर ने समस्त क्षेत्रवासियों को सभा में अपना बहुमूल्य समय निकालकर सभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित होने की अपील की है।
फतेहपुर सीकरी के आधा दर्जन गांवों में कल पहुंचेंगे जयंत चौधरी
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment