अग्रभारत,
खेरागढ़। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत खेरागढ़ कस्बे में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा मैन चौराहे से ऊंटगिर चौराहे तक चौड़ीकरण करते हुए सीसी मार्ग डाला जाना है। सीसी मार्ग को जगह जगह भूमाफियाओं के इशारे पर पीडब्ल्यूडी के जेई की मौजूदगी में दक्षिण दिशा की ओर सरकाया दिया गया। जब इस बात का विरोध स्थानीय लोगों ने किया तो दबंग भूमाफियाओं द्वारा लोगों को डरा धमकाकर शांत करा दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंग भूमाफियों ने ऊंटगिर चौराहे पर नाले पर और सरकारी जमीन पर तीन अवैध दुकानों का निर्माण कर रखा है।
इन अवैध दुकानों के निर्माण की शिकायत वर्ष 2015 में स्थानीय निवासी द्वारा तहसील दिवस में भी की गई लेकिन तत्कालीन अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। दबंग भूमाफियों और जेई की मिलीभगत की शिकायत स्थानीय निवासियों संदीप बूथ अध्यक्ष भाजपा, एड रवि मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा, उमेश, कृष्णकांत, विष्णु द्वारा एसडीएम खेरागढ़ अनिल कुमार सिंह से की गई।
इस संबंध में शिकायतकर्ता उमेश द्वारा पीएमजीएसआई के एक्सईएन हेमंत प्रताप सिंह को अवगत कराया गया। इस संबंध में एक्सईएन हेमंत प्रताप सिंह ने कहा कि मौके पर एई को भेजकर दिखवाया जायेगा।