सुल्तान आब्दी
झाँसी उत्तर प्रदेश – झाँसी की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी की हत्या के मामले में वांछित 25 हजार रुपये का इनामीया आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना नवाबाद और बरूआसागर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह बड़ी कार्रवाई की है।
मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पूरा मामला थाना नवाबाद क्षेत्र का है

दरअसल, जनपद झाँसी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत
आज देर रात थाना नवाबाद और थाना बरूआसागर पुलिस की संयुक्त टीम भगवंतपुरा रोड से करगुआँ जी जाने वाले कच्चे मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामीया मुकेश झा पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगा।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में मुकेश के पैर में गोली लगी और मौके से उसे अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि मुकेश झा द्वारा दिनांक 05 जनवरी 2026 को थाना नवाबाद क्षेत्र में महिला अनीता चौधरी की हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है और मुठभेड़ के संबंध में थाना नवाबाद पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

वही आरोपी मुकेश झा ने बताया कि वह मृतिका अनीता से प्यार करता था। लेकिन उसने उसे धोखा दिया। जिसके चलते उसने उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। और कहानी ऐसी बनाई की लोगो को हत्या की जगह पूरा मामला सड़क हादसा लगे।
वही एस पी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश ने मृतिका अनीता से 6 साल पहले 5 जनवरी को मंदिर में शादी की थी। विगत 5 जनवरी 2026 को दोनो सालगिरह के दिन मिले। इसी दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ। और आरोपी ने अनीता की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

