झांसी, सुल्तान आब्दी: समाजसेवा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए विंग्स जीवन की एक नई उड़ान संस्था को ईशानिका रक्तदान समिति द्वारा ‘उत्कृष्ट सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ईशानिका रक्तदान समिति के 6वें स्थापना दिवस एवं रक्तवीर सम्मान समारोह के दौरान प्रदान किया गया।
समाजसेवा में विंग्स का योगदान
विंग्स संस्था की ओर से यह सम्मान अध्यक्ष अंकित साहू ने प्राप्त किया, जबकि संस्था के निदेशक शिवम शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। समारोह में विंग्स संस्था द्वारा रक्तदान, स्लम बच्चों की शिक्षा और विभिन्न मानव सेवा कार्यों में दिए जा रहे योगदान की सराहना की गई। ईशानिका रक्तदान समिति ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के विंग्स संस्था के प्रयासों को विशेष रूप से सराहा।
‘मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है’
सम्मान प्राप्त करने के बाद विंग्स संस्था के अध्यक्ष अंकित साहू ने कहा, “मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।” उन्होंने दोहराया कि विंग्स संस्था भविष्य में भी समाज के वंचित, जरूरतमंद और पीड़ित वर्ग के लिए समर्पित भाव से कार्य करती रहेगी। इस समारोह में ईशानिका समिति के पदाधिकारियों सहित कई अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।