पिनाहट में धूमधाम से बैंड बाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत,

पिनाहट। गुरुवार को कस्बा पिनाहट में माता श्री चामुंडा देवी मंदिर से कथा स्थल तक विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में पहुंची महिला व किशोरियों ने अपने सिर पर कलश रखा

गुरुवार को कस्वा बावन टूला मे कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरु हुई है।महिलाओ ने 101 कलश सिर पर रखकर बेंड बाजो के साथ नाच गानो के साथ चावंड माता से कलश यात्रा प्रारंभ होकर दाऊजी मंदिर अंबेडकर चौराहा नदवगा तिराहा गतन वाले हनुमान जी , इच्छेस्वर महादेव मंदिर,चौहान वाली माता हुए बावन टूला कथा स्थल मे प्रारभ हुए मुख्य अतिथि पूर्व बियक मधुसूदन शर्मा के भाई शैलेन्द्र शर्मा रहे कथावाचक श्री भगवान शास्त्री परीक्षत परसोत्तम दास निवेरिया ब उनकी पत्नी न्यूतना देवी यह कथा 23 मार्च से शुरु होकर 29 तक चलेगी दोपहर 12 बजे 5 बजे तक चलेगी ओमप्रकाश निवेरिया, कृष्णदत्त निवेरिया, नीरज निवेरिया गौरव निवेरिया मनोज निवेरिया ने सभी से कथा सुनने की अपील की

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment