आगरा। सोमवार को कल्याणम फाउंडेशन संस्था ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम आगरा के परिसर में औषधियों के पोधे लगाकर औषधि वाटिका बनाई गई। संस्था की अध्यक्ष प्रतिमा भार्गव ने बताया कि इस दौरान एलोवीरां, सिंदूर , कपूर, लॉंग, काली मिर्च , आँवला, पान आदि के पोधे लगाए गए।
संस्था द्वारा हर साल एसी जगहों पर पोधे लगाए जाते हे जहाँ उनकी देखभाल उचित तरीक़े से की जा सके। कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव , भारत भूषण, के के पांडेय संस्था की सचिव अलका भार्गव , संगीता जैन , मनीषा सोनी , दुर्गेश महौर उपस्थित रही।