खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम: सातवें दिन रोमांच चरम पर
गोरऊ रिठौरी ग्राम पंचायत व पुसेता न्याय पंचायत ने दर्ज की शानदार जीत
खेरागढ़। खेरागढ़ विधानसभा क्रिकेट महासंग्राम के सातवें दिन मंडी समिति ग्राउंड पर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह अपने चरम पर नजर आया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में खेले गए दोनों मुकाबलों ने रोमांच भरपूर परोसा, जिसमें गोरऊ रिठौरी ग्राम पंचायत और पुसेता न्याय पंचायत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज कर अगले दौर में अपनी जगह पक्की की।
दिन का पहला मुकाबला गोरऊ रिठौरी ग्राम पंचायत और मिहावा न्याय पंचायत के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मिहावा न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 15-15 ओवरों के इस मुकाबले में मिहावा न्याय पंचायत की टीम 9 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरऊ रिठौरी ग्राम पंचायत की टीम ने संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी का शानदार संतुलन दिखाते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाकर मैच 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए देवेश (गोरऊ रिठौरी ग्राम पंचायत) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दिन का दूसरा मुकाबला तहसील प्रशासन और पुसेता न्याय पंचायत के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पुसेता न्याय पंचायत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। जवाब में तहसील प्रशासन की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में नजर आई और 7 विकेट खोकर मात्र 80 रन ही बना सकी। इस तरह पुसेता न्याय पंचायत ने 48 रन से शानदार जीत दर्ज की। उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पुसेता न्याय पंचायत के करन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैचों के समापन पर आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग ‘गुड्डू’ ने विजेता टीमों को सम्मानित कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश अग्रवाल बाबू जी (जगनेर), मनोज अग्रवाल, पवन अग्रवाल, नरेंद्र चौधरी, वेटू तोमर, रविंद्र गोस्वामी (सभासद) सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
क्रिकेट महासंग्राम को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है, आगामी मुकाबलों को लेकर रोमांच और भी बढ़ता जा रहा है।
