सराहनीय कार्य हेतु खेरागढ़ मंडी समिति टीम ने किया सम्मानित

Sumit Garg
1 Min Read

अग्रभारत ब्यूरो,
खेरागढ़ – गल्ला मंडी समिति खेरागढ़ के ग्राउंड में विकसित स्वामी विवेकानंद पार्क की देखभाल और साफ सफाई करने में अपनी मुख्य भूमिका निभाने वाले मोहन बाबा को मंडी समिति टीम द्वारा पंच वस्त्र भेंट कर और स्वाफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
खेरागढ़ मंडी समिति टीम ने कहा किसी भी कार्य की सफलता में जनभागीदारी अति आवश्यक होती है और उसके बगैर कोई भी कार्य पूर्ण रूप से सफल नहीं हो सकता। पार्क को साफ-सुथरा बनाए रखना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।
सम्मानित करने वालों में केपी सिंह नेताजी, अजीत बाॅबी, दीपक उपाध्याय, लोकेंद्र शास्त्री, कोमल अग्रवाल, आलोक कर्दम और अन्य साथी गण उपस्थित रहे।

See also  नारी शक्ति वन्दन अधिनियम से मिलेंगे नवीन अवसर: बेबी रानी मौर्य

See also  नारी शक्ति वन्दन अधिनियम से मिलेंगे नवीन अवसर: बेबी रानी मौर्य
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment