सुमित गर्ग,
खेरागढ़। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज हो गया है पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार व जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के सख्त निर्देश पर थाना खेरागढ़ ने शनिवार देर रात तक को नगला कमाल तिराहा व कागारौल चौराहा पर चेकिंग की। गिट्टी भरे हुए तीन डंफर बिना दस्तावेज पकड़े गए और मौके पर सीज की कार्यवाही की गई। फॉल्टी नंबर प्लेट (ग्रीस-मिट्टी से ढके) व ओवरलोडिंग के आरोप में सात वाहनों के चालान कटे। कई संदिग्ध वाहनों पर निगरानी। थाना प्रभारी मदन सिंह के निर्देशन में संचालित इस अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मोडिफाइड साइलेंसर, ब्लैक फिल्म, हूटर, सायरन, प्रेशर हॉर्न सहित अन्य यातायात नियम उल्लंघनों की गहन जांच की।

थाना प्रभारी मदन सिंह ने बताया कि कमिश्नर व डीएम के आदेश पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। बिना वैध प्रपत्र या फर्जी प्लेट वाले वाहन नहीं बचेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की गई है।


